आज हिंदी दिवस के अवसर पर विद्यालय के बहुउद्देशीय सभागार में कक्षा नवमी द्वारा विशेष सभा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विद्यार्थियों ने सर्वशक्तिमान ईश्वर की प्रार्थना की। इसके पश्चात रचित ने हिन्दी दिवस के इतिहास व उद्देश्य के विषय में विस्तृत जानकारी दी। हिमांशी और मनसीरत कौर ने हिंदी भाषा के सम्मान में कविताएं प्रस्तुत की। छात्रा दृष्टि ने श्लोक उच्चारण किया। मानव व अभिजोत द्वारा प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया। कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा हिंदी भाषा की महानता को दर्शाता हुआ मधुर समूहगीत प्रस्तुत किया गया।
हिंदी दिवस सप्ताह के अंतर्गत कक्षा पहली से तीसरी में सुलेख लेखन क्रियाकलाप, कक्षा चौथी व पांचवीं द्वारा कविता- पाठ, कक्षा छठी से आठवीं तक अनुच्छेद लेखन तथा कक्षा नवमी व दसवीं द्वारा दोहा -गायन क्रियाकलाप का आयोजन किया गया।
प्रधानाचार्या महोदया ने सभी प्रतिभागियों के प्रदर्शन कौशल की प्रशंसा की व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की